रंगीला ताऊ ’ का देसी अंदाज़ -अनिल बेदाग-

सिनेमाई परदे पर इन दिनों हरियाणा का जलवा है। हरियाणावी लोगों की लट्ठमार बोली या जोशीले व गरजदार आवाज़ जब सुनने को मिलती है, तो कहना ही पड़ता है कि सामने वाले में अच्छा दमखम है। इसलिए तो फिल्मों में हरियाणवी पात्रों की दमदार प्रेजेंस उन्हें दूसरों से अलग कर रही है। धारावाहिकों पर अगर नज़र डालें, तो वहां भी कोई न कोई कैरेक्टर हरियाणा की खड़ी बोली में अपना रौब दिखाता मिलेगा, मानों हरियाणवी किरदारों से पंगा लेना खतरे से खाली नहीं। अगर संगीत की बात करें, तो हरियाणवी संगीत ने भी कुछ फिल्मों में अपनी दमदार प्रस्तुति दिखाई है और फिल्मों में दिखाए गए उस खास गीत को करोड़ों श्रोताओं ने पसंद किया है। कहने का मतलब ये है कि हरियाणवी बोली हो या वहां का संगीत, अब दोनों ही मामलों में उस राज्य की छाप अपनी सीमा रेखा तोड़ते हुए देश के कोने-कोने में नज़र आ रही है इसलिए तो फिल्म या संगीत से जुड़े लोग अब हरियाणवी संस्कृति को परदे पर प्रस्तुत करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वो चाहें धारावाहिक-फिल्में हो या म्यूज़िक वीडियो। यहां हम बात कर रहे हैं वीडियो एलबम ताऊ रंगीला की, जिसे प्रोड्यूस किया है अंजलि और वरूण कुमार गुप्ता ने।

दिल्ली और बिहार से जुड़े निर्माता आखिर अपना डेब्यू हरियाणवी एलबम से क्यों करने जा रहे हैं! इस सवाल के जवाब में अंजलि कहती हैं कि आज देशभर के श्रोता हरियाणवी संवादों और हरियाणवी गीतों में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। निर्माता अपनी सुरक्षा पहले देखता है और फिर लाभ की उम्मीद करता है। हमें हरियाणवी गीत में ज्यादा सुरक्षा नज़र आई इसलिए शुरूआत हरियाणा से ही करनी की ठानी। गीत में ताऊ रंगीला का किरदार निभाया है फरीदाबाद के भूपेश रावत ने। विक्सवी म्यूज़िक द्वारा प्रस्तुत यह एलबम फरीदाबाद के निकट नरावली गांव में फिल्माया गया है। एलबम में तीन गीत हैं जिसका संगीत दिया है धीरज सेन ने। निर्माता वरूण कहते हैं कि भूपेश से हम एक पार्टी में मिले थे जिनका हरियाणवी अंदाज़ में बात करना हमें बेहद पसंद आया। इसके बाद हमने उनसे म्यूज़िक वीडियो में अभिनय के लिए संपर्क किया और उन्होंने सहमति दे दी। उनके सहयोग से ही हम यह एलबम तैयार कर पाए हैं। एलबम के गीतों को आवाज़ दी है मनोरंजन झा और तनुश्री मुखर्जी ने। निर्मात्री अंजलि को उम्मीद है कि ताऊ रंगीला का रंगीलापन न सिर्फ देशभर की लड़कियों को, बल्कि संगीत रसिकों को भी मस्त करते हुए उन्हें झूमने पर मजबूर कर देगा।

 


Random Photos

A Two Day Korean Cultural Festival 2019 In Mumbai... Posted by author icon admin Nov 14th, 2019 | Comments Off on A Two Day Korean Cultural Festival 2019 In Mumbai
Abbas-Mustan Shakti Kapoor And Others Attend The Music Launch Of XRay – The Inner Image... Posted by author icon admin Nov 21st, 2019 | Comments Off on Abbas-Mustan Shakti Kapoor And Others Attend The Music Launch Of XRay – The Inner Image
World Champion Gaurav Sharma Visits At The Darbar Of Lalbagh Ke Raja For Blessings... Posted by author icon admin Sep 12th, 2019 | Comments Off on World Champion Gaurav Sharma Visits At The Darbar Of Lalbagh Ke Raja For Blessings